Best Motivational Books: क्या आप अपनी लाइफ से परेशान हो चुके हैं और हारकर बैठ चुके हैं, तो यहां पर आपके लिए एक बेहतरीन लिस्ट दी गई है, जो आपके अंदर सकारात्मक विचारों का ला देगी। यह मोटिवेशनल बुक्स देगी आपकी जिंदगी को नई दिशा|

Best Motivational Book in Hindi | Top Motivational book in Hindi

Best Motivational Books2023 :

सभी इंसानों के जीवन में सुख और दुख आते ही रहते हैं वर्तमान समय में हर कोई अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहा है, सकारात्मक विचारों की कमी होती जा रही है | एसे मे motivation की जरूरत हम सभी को होती है,खुशी का आनंद तो हम सभी उठाते हैं, लेकिन जब  परेशानियों के वक्त हार मानकर बैठ जाते हैं। किसी को परीक्षा में फेल होने का डर सताता है, तो किसी को जॉब खोने का। जब हर तरफ से निराशा ही हाथ लगती है, तो ऐसे लोगों के मन में नेगेटिविटी का एक माहौल तैयार हो जाता है। पूरी तरह से हार मान चुके लोगों को जब कोई रास्ता नहीं मिलता, तब इस कंडीशन में उन्हें जरूरत होती है एक ऐसी चीज की जो उन्हें उस स्थिति से बाहर निकाल सके। उन्हे कहते हैं BOOK.पुस्तक हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। 

किताबें हमें हमेशा कुछ ना कुछ सिखाती ही रहती हैं । यहां दी जा रहीं किताबें आपके लिए ना सिर्फ नकारात्मक माहौल से बाहर निकालेंगी, बल्कि सफलता के लिए एक नई शुरूआत करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी । यह Inspirational Books है जो अपनी जिंदगी में अच्छा बदलाव लाने के लिए आप जरूर Best motivational books किताबों को पढ़ें वैसे तो कई सारे प्रेरणादायक किताबें हैं परंतु आज हम आपको कुछ बेस्ट किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहीं निम्नलिखित इस प्रकार है-

1. Rich Dad , Poor Dad  (रिच डैड , पुअर डैड)

रिच डैड पुअर डैड एक ऐसी किताब है जो नवयुवकों के जीवन में तूफ़ान मचा देती है, इस किताब को पड़ने के बाद आपको केवल पैसा ही पैसा कमाने के तरीके नजर आएंगे, यदि आप इस किताब को पूरी तरह से पढ लेते है तो आप जीवन में सफल जरूर होंगे, यह बुक राबर्ट कियोस्की द्वारा लिखी गई एक Best Selling Book है, इस किताब ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है,इस किताब में वो सभी तरीके दिए गए है जिससे आप आमिर बन सकते है और ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है| ये किताब भी बताती है की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है इसमें समय लगता है, यह बहुत ही अच्छी किताब है जो सभी को पसंद आती है क्यूंकि सभी आर्थिक रूप से कमजोर होते है और पैसे की जरूरत सभी को है, यह बहुत ही अच्छी मोटिवेशनल बुक्स है (Best Motivational book)

2. Jeevan Ke Adhbhut Rahasya(जीवन के अद्भुत रहस्य)

जीवन के अद्भुत रहस्य नामक यह किताब गौर गोपाल दास जी ने लिखी है। गौर गोपाल दास इस्कॉन से जुड़े हुए हैं और लोगों को जीने का सही मार्ग बताते हैं। यह Best Books To Read In India की लिस्ट में शुमार है, जिसे कई लोगों ने पढ़ा है और पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। यह किताब पढ़कर आप रोजमर्रा की कठनाइयों से कैसे निपटें, इसके बारे में अच्छे से बताती है। जीवन के अद्भुत रहस्य बुक में पाठकों के लिए बताया गया है, कि अपने अंदर के गुस्से पर कैसे कंट्रोल करें और ईमानदारी से जिंदगी कैसे बिताएं। JEEVAN KE ADHBHUT RAHASYA में रीडर्स को बताया गया है, कि वे किसी के प्रभाव और बहाव में आए बिना जीवन को अपने तरीके से कैसे जीएं।

3. Wings Of Fire (अग्नि की उड़ान)

संघर्षों से जूझकर आगे कैसे बढ़ा जाता है, यह आपके लिए विंग्स ऑफ फायर बुक से सीखने को मिल जाएगा। यह किताब पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने लिखी है, जो कि उनके जीवन पर आधारित है। इस Inspirational Books में बताया गया कि कैसे पूर्व राष्ट्रपति कलाम सर ने एक छोटे से गांव से निकलकर अपनी शिक्षा को नए पंख दिए। कलाम सर पास ना तो पैरों में पहनने के लिए चप्पल थी और ना ही इतना पैसा कि वो आगे की पढ़ाई कर सकें। यह Self Motivation Books आपको कलाम सर की शिक्षा के प्रति लगन, खुद पर विश्वास और अथाह मेहनत के बारे में रूबरू कराएगी। हर इंसान को यह बुक पढ़नी चाहिए, जिससे उन्हें एक सीख मिल सके। 

4. Chanakya Neeti  

मोटिवेशन की बात हो और चाणक्य का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। आचार्य चाणक्य का पूरा जीवन ही मोटिवेशन से गुजरा है। यह Motivational Books In Hindi में उपलब्ध है, जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। यह किताब मुर्दे में जान फूंकने का काम करती है। 

चाणक्य की एक मोटिवेशनल लाइन काफी फेमस रही है और वो है, परिश्रम की चाबी से ही सफलता रूपी ताला खुलता है। यह Best Books To Read In India की लिस्ट में शामिल है। चाणक्य नीति हर किसी को पढ़ना चाहिए। इसमें आपके लिए जीवन की हर समस्या का समाधान मिल जाएगा। आचार्य चाणक्य ने ही चंद्रगुप्त मौर्य को सिंघासन तक पहुंचाने का रास्ता दिखाया था। 

5. Jeet Aapki

यह किताब शिव खेड़ा द्वारा लिखी गई है, जो काफी फेमस है। इसे रीडर्स ने काफी पसंद किया है। जीत आपकी Inspirational Books में आपको सफलता के नियम बताए गए हैं। यदि आप अपने या किसी भी क्षेत्र में असफल हो गए हैं, तो यह किताब आपको एक नया रास्ता दिखाएगी। 

जीत आपकी बुक में रीडर्स के लिए बताया गया है, कि वे कामयाबी की सीढ़ी की ओर कैसे बढ़ें। यह Self Motivation Book आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर देगी। इसे पढ़ने के बाद आप सकारात्मक रूप से मजबूत होंगे और किसी भी काम को अंजाम देने के लिए तत्पर रहेंगे। आपके लिए यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए। 

6.Chinta Chodo Sukh Se Jiyo

यह किताब काफी ट्रेंडिग में रही है, जो आपके लिए बिना किसी चिंता के सुख से जीने का तरीका बताती है। इस Motivational Books In Hindi में पाठकों के लिए बताया गया है, कि हर कोई किसी ना किसी तरह की चिंता से ग्रस्त है। हर समस्या का समाधान होता है, लेकिन हम परेशानियों में ही घिरे रहते हैं। चिंता आपकी एकाग्रता को खत्म कर देती है।

चिंता स्वस्थ आदमी को भी बीमार कर सकती है। ऑथर कहता है कि जो चिंता से लड़ना नहीं जानते, वे जवानी में ही मर जाते हैं। इसे Best Books To Read In India की सूची में रखा गया है। यह किताब आपके लिए डिप्रेशन से बचने के तरीके बताती है। इसमें पाठक को बताया गया है कि कैसे चिंता रूपी कैंसर से खुद को बचाना है। किसी भी समस्या को कैसे सुलझाएं और आराम से जिंदगी कैसे जिएं? 

7. Chhoo Lo Aasman

यह पुस्तक भारत के विभिन्न राज्यों की महिलाओं के व्यक्तिगत जीवन की कहानियों का संग्रह है। यह पुस्तक वास्तव में हमारे देश की युवतियों के लिए एक प्रेरणा है। हर महिला की जीवन बदलने वाली कहानी युवा महिलाओं को प्रेरित करती है कि वे कम न पड़ें और सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी कमजोरियों को ताकत में बदलें। पुस्तक में सरल शब्दों का प्रयोग किया गया है और सभी कहानियाँ छोटी और सटीक हैं। कुछ कहानियां आपको प्रेरित करेंगी तो कुछ कहानियां आपको हैरान कर देंगी। रश्मि बंसल की यह अद्भुत पुस्तक अवश्य पढ़ें।

आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे trendinglifestyletoday.com के साथ जुड़े रहे |

Also Read मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने ? मानसिक रूप से मजबूत लोगों की 5 आदतें|Mentally Strong kaise bane

Must Read Best Eye Drops: आंखों को वायरल से बचाना है, तो यह आई ड्रॉप  को जरूर ट्राई करे, आंखों के लिए बेस्ट है ये आई ड्रॉप्स

1 thought on “Best Motivational Books: क्या आप अपनी लाइफ से परेशान हो चुके हैं और हारकर बैठ चुके हैं, तो यहां पर आपके लिए एक बेहतरीन लिस्ट दी गई है, जो आपके अंदर सकारात्मक विचारों का ला देगी। यह मोटिवेशनल बुक्स देगी आपकी जिंदगी को नई दिशा|”

Leave a Comment